हरिद्वार, गंगोत्री हाईवे पर कावड़ियों का एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया इसमें 15 लोग सवार थे वही 4 लोग घायल हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों कावड़ियो को पास के अस्पताल मे भर्ती कराया
मिली जानकारी अनुसार आज राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान हर्षिल जांगला पुल के पास कांवड़ यात्रियों का एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अनियंत्रित होकर ट्रक सड़क पर पलट गया। घटना की सूचना पाकर थाना हर्षिल से पुलिस रवाना हुई और राहत बचाव कार्य किया। वाहन में 15 लोग सवार थे, जिसमें से चार लोगों को हल्की चोट आई है। जिन्हें उपचार हेतु सेना के चिकित्सालय हर्षिल में उपचार के लिए भेजा गया है।
प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल उत्तरकाशी भेजा गया है।