उत्तराखंड, गहरी खाई में गिरी जीप नौ लोगो की मौत

0
33

हरिद्वार, पिथौरागढ़ के बागेश्वर सामा से मुनस्यारी ब्लाक स्थित होकरा मंदिर जा रही एक जीप सड़क से पलट कर रामगंगा नदी में जा गिरी। जिसमे दस लोग सवार थे जिनमें 9 लोगों की मौत हो गई मौके पर पहुंची टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी किया

मिलि जानकारी अनुसार श्रद्धालु बागेश्वर के सीमा से होकरा मंदिर दर्शन करने आ रहे थे। जैसे ही वह होकरा के पास पहुंचे तो उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर 600 मीटर खाई में जा गिरी। इस हादसे की सूचना यहां से गुजर रहे दूसरे वाहन चालकों ने दी। यहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों की सूचना पर नाचनी थाने से पुलिस, तेजम से राजस्व और आपदा राहत बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।

घटना पर सीएम पुष्‍कर सिंह धामी ने ट्वीट करके अफसोस जताया। उन्‍होंने कहा, बागेश्वर के शामा से पिथौरागढ़ के नाचनी की ओर आ रहे वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कई लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य हेतु रेस्क्यू टीम रवाना कर दी गई है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने की कामना करता हूं। ॐ शांति: शांति: शांति:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here