हरिद्वार, गृहमंत्री अमित शाह आज उत्तराखंड के दौरे पर जौली ग्रांट पहुंचे वही सीएम धामी और अन्य नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया दोपहर करीब 12 बजे देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. गृह मंत्री अमित शाह एयरपोर्ट से सीधे लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी (LBSNAA) के लिए रवाना हुए. गृह मंत्री यहां 99वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उन्होंने अकादमी में भारतीय लोक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों से संवाद भी किया. देर शाम केंद्रीय गृह मंत्री वापस दिल्ली रवाना हुए.
मसूरी एलबीएसएनएए पहुंचकर उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने जनसेवा की भावना का संचार करके हमारे प्रशासनिक ढांचे को नई ताकत दी. इसके बाद वे 99वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के अधिकारी प्रशिक्षुओं (ओटी) के समापन कार्यक्रम में पहुंचे. जहां उन्होंने भारतीय लोक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों से संवाद किया.
देहरादून में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अमित शाह के दौरे का विरोध किया. कार्यकर्ता कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में एकत्रित हुए. कार्यकर्ताओं की गृह मंत्री के उत्तराखंड आगमन के विरोध में काले गुब्बारे हवा में उड़ाने की योजना थी, लेकिन जैसे ही कार्यकर्ता कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय के बाहर पहुंचे. पहले से मौजूद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को ऐसा करने से रोक दिया. पुलिस ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया और पुलिस लाइन भेजा.