उत्तराखंड, चार जनवरी को किसान करेंगे सीएम आवास का घेराव

0
16

भारतीय किसान यूनियन रोड गुट ने एलान किया है कि तीन जनवरी तक गन्ने का दाम घोषित नहीं होता है तो चार जनवरी को देहरादून में मुख्यमंत्री के आवास का घेराव किया जाएगा। साथ ही किसानों ने चकबंदी विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की मांग की है। प्रशासनिक भवन में रविवार को मासिक पंचायत में भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष पदम सिंह रोड ने कहा कि उत्तराखंड सरकार लगातार किसानों का उत्पीड़न कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार आज रुड़की मे भारतीय किसान यूनियन रोड गुट ने एलान किया है की उन्होंने कहा कि यूनियन अब किसी भी कीमत पर चुप नहीं बैठेगी। अब बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा। जिलाध्यक्ष नाजिम अली ने कहा कि 60 से अधिक गांव में पिछले 50 साल से चकबंदी प्रक्रिया चल रही है जोकि अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। चकबंदी विभाग के अफसर किसानों का उत्पीड़न कर रहे हैं। मुकदमे दर्ज होने के बावजूद इन चकबंदी अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि चकबंदी अफसरों व कथित किसान नेताओं के गठजोड़ के कारण आम किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है। कथित किसान नेता आम किसानों की जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं।इस मौके पर युवा विग के जिलाध्यक्ष कुंवर संजीव कुशवाहा, राजेश सैनी, इंदर सिंह रोड, प्रदीप त्यागी, जसबीर, मंगेश रोड, इरशाद प्रधान, ललित, शमशाद आदि किसान मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here