उत्तराखंड, चार दिन शराब के ठेके रहेंगे बंद

0
15

हरिद्वार, 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) से पूर्व शराब के ठेके और बार चार दिन पूर्ण रूप और आंशिक रूप से बंद रहेंगे। मतदान, मतगणना और गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर शराब से संबंधित प्रतिष्ठानों को बंद रखने का आदेश हुआ जारी जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि नगर निकाय चुनाव की शुचिता, लोक शांति बनाए रखने और गणतंत्र दिवस के मद्देनजर यह आदेश जारी किया गया है।

निर्देश के तहत नगर निकायों और उनके 8 किमी के परिधि में आने वाले ग्रामीण व नगर पंचायत क्षेत्रों, साथ ही 4 किमी परिधि में आने वाले नगर पंचायतों के अंतर्गत सभी देशी-विदेशी शराब, बियर की थोक और फुटकर दुकानों के अलावा बार, सैन्य कैंटीन और अन्य अनुज्ञापनों को पूर्णतया बंद रखा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here