उत्तराखंड, चार शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हवाई सेवा का शुभारंभ करेंगे।

0
18

प्रदेश के चार नये शहरों के लिए मंगलवार से हवाई सेवा शुरू होगी। इसमें देहरादून से नैनीताल, देहरादून से बागेश्वर, हल्द्वानी से बागेश्वर व जौलीग्रांट से मसूरी के लिए हेरिटेज एविएशन के माध्यम से हवाई सेवा संचालित होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हवाई सेवा का शुभारंभ करेंगे।

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने देहरादून से नैनीताल का किराया 4500, देहरादून से बागेश्वर के लिए 4000, हल्द्वानी से बागेश्वर के लिए 3500 रुपये प्रति यात्री तय किया है। वहीं जौलीग्रांट से मसूरी के किराये का एलान हवाई सेवा के शुभारंभ के दौरान ही किया जाएगा।

यूकाडा की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अपर सचिव सोनिका ने बताया कि मंगलवार को मुख्यमंत्री नई हवाई सेवाओं की शुरुआत करेंगे। हवाई कनेक्टिविटी का विस्तार होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही नैनीताल व बागेश्वर का सफर मिनटों में तय होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here