उत्तराखंड, चीला नहर मरम्मत के लिए 10 दिन के लिए बंद

0
11

हरिद्वार, बढ़ती गर्मी के साथ-साथ चिलचिलाती धूप गर्मी से बेहाल लोग वही इस दौरान बड़ी खबर सामने आ रही है कि चिल्ला नहर की मरम्मत के चलते 10 दिन के लिए बंद कर दी गई गर्मियों में बिजली की अधिक खपत के दौरान उत्पादन बंद होने से समस्याएं बढ़ गई हैंं।

मिली जानकारी अनुसार इन दिनों बढ़ती गर्मी से बिजली की खपत अधिक हो गई है। बार-बार लो वोल्टेज की समस्या से भी लोग खासे परेशान हैं। ऐसे में चीला परियोजना से उत्पादन बंद किए जाने से समस्या और बढ़ गई है। बीते 23 मई से उत्तराखंड जल विद्युत निगम ने 144 मेगावाट की चीला परियोजना की नहर की मरम्मत का कार्य शुरू किया है, जिसके चलते यहां उत्पादन पूरी तरह बंद किया गया। चीला परियोजना से उत्पादित बिजली को ऊर्जा निगम ऋषिकेश व हरिद्वार के फीडर में उपलब्ध कराई जाती है। बिजली उत्पादन ठप होने से संकट बढ़ गया है। पिछले कई दिनों से शहर क्षेत्र के साथ ही छिद्दरवाला, रायवाला व श्यामपुर आदि क्षेत्रों में कई-कई घंटे आपूर्ति बाधित हो रही है। अब परियोजना से उत्पादन बंद होने पर स्थिति और खराब हो रही है।

परियोजना नहर की मरम्मत के लिए उत्पादन बंद किया गया है। पहले 15 दिनों तक उत्पादन बंद करने का निर्णय था, लेकिन लोकहित को देखते हुए प्रबंधन ने अब 10 दिन के भीतर मरम्मत कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा है। एक जून से बिजली का उत्पादन शुरू हो जाएगा। ऊर्जा निगम को पूर्व की भांति बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। फिलहाल, ऊर्जा निगम ग्रिड व अन्य विकल्पों के माध्यम से बिजली आवश्यकता की पूर्ति कर रहा है। – अरविंद कुमार, अधिशासी अभियंता, चीला परियोजना, यूजेवीएनएल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here