उत्तराखंड, छात्र करोनो पॉजिटिव मिलने से स्कूल में मचा हड़कंप

0
127

हरिद्वार, करोनो के चलते लगभग डेढ़ साल बाद स्कूल खोले गए जिसमें सरकार ने 21 सितम्बर से कक्षा 1 से लेकर पांचवी तक के स्कूल खोल दिए थे इससे पहले आठवीं से लेकर 12वीं तक स्कूल खोले गए थे जिसमें आज आठवीं क्लास का बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया जिसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया वही स्कूल प्रशासन ने बच्चे संपर्क में आए सभी को करोनो टेस्ट की रीपोट लाने को कहा है वही 3 दिन के लिए स्कूल बंद कर दिया गया है

मिली जानकारी के अनुसार आज बागेश्वर कक्षा 8 का एक छात्र कोरोना संक्रमित पाया गया. जिला मुख्यालय के पास बिलौना वार्ड में सरकारी राजकीय हाईस्कूल बिलौना के इस छात्र की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने स्कूल तीन दिन के लिए बंद करने का आदेश जारी किया है. साथ ही पॉजिटिव छात्र के संपर्क में आए सभी छात्रों और स्कूल स्टाफ की कोविड जांच कराने के निर्देश दिए हैं. संक्रमित मिले छात्र को होम आइसोलेशन में रखा गया है.

तत्काल खंड शिक्षाधिकारी और मुख्य शिक्षाधिकारी को सूचना दी गई। सीईओ पदमेंद्र सकलानी ने विद्यालय प्रबंधन को बिलौना विद्यालय को अगले तीन दिन बंद करने और स्कूल भवन को अच्छी तरह से सेनेटाइज कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही संक्रमित छात्र के संपर्क में आये अन्य छात्रों की भी कोरोना जांच कराने के लिए निर्देशित किया है। संक्रमित पाये गए छात्र को होम आइसोलेशन में रखा गया है। बताया गया कि स्कूल खुलने के साथ ही कोविड गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन भी किया गया था।

वही जिले के जीआईसी हरबर्टपुर में दो छात्रों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद संपर्क में आए सभी छात्रों को आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं सभी बच्चों की
कोरोना रिपोर्ट आने तक पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से कराई जाएगी। 

मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. मुकुल कुमार सती ने बताया कि आरटीपीसीआर जांच में दोनों छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दोनों छात्रों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संपर्क में आए छात्रों को आइसोलेट करने के बाद कोरोना जांच कराई है। फिलहाल स्कूल को बंद कर ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाएगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here