उत्तराखंड, जंगली मशरूम खाने से एक ही परिवार के 3 लोगों की जीवन लीला समाप्त

0
38

हरिद्वार, उत्तराखंड की जनता को मशरूम की सब्जी खाना बहुत पसंद है लेकीन आज टिहरी जिले के सुकरी गांव मे जंगली मशरूम की सब्जी खाने के कारण एक ही परिवार के तीन लोगों की हालत खराब हो गई जिनको ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया जहां होना उपचार दौरान दम तोड़ दिया

मिलि जानकारी टिहरी जिले के सुकरी गांव मे रहने वाले दादा दादी और पोती ने 12 अगस्त को प्रतापनगर के शुक्री गांव के जंगल से जंगली मशरूम लेकर लाए और रात को इसकी सब्जी बनाकर खाई। जिसके बाद इनकी तबीयत बिगड़ने लगी। उन्हें वहीं के स्थानीय चिकित्सक को दिखाया गया था। हालत ज्यादा गंभीर होने पर 16 अगस्त की देर रात को सलोनी सेमवाल (13 वर्ष), इनकी दादी विमला देवी (56 वर्ष) और दादा सुंदरलाल सेमवाल (62 वर्ष) को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। स्थिति गंभीर देखते हुए इनका आइसीयू में उपचार चल रहा था। शुक्रवार देर रात तीनों की एम्स में मौत हो गई। पुलिस चौकी एम्स के प्रभारी उप निरीक्षक शिवराम ने बताया कि तीनों के स्वजन यहीं मौजूद है। पुलिस ने तीनों के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उन्हें सौंप दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here