हरिद्वार, खानपुर वन रेंज के जंगल निगम की तरफ से सूखे पेड़ काटने का काम चल रहा है वही इस दौरान दो लोग निचे पड़ी लकड़ी को चुगने के बाद लकड़ी को इकट्ठा करके अपने कंधे पर रखकर ले जा रहा था की तभी इस दौरान वहां पर मौजूद फॉरेस्ट गार्ड आकाश दीप सैनी ने उसे रोकने का प्रयास किया। इसे लेकर विवाद शुरू हो गया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। आरोप है कि ग्रामीणों की तरफ से भगवानपुर थाने का एक हिस्ट्रीशीटर भी मौके पर पहुंचा।लेकिन गोली चलने पर वह फरार हो गया गोली के छर्रे कल्लू के पांव, पेट और शरीर के अन्य हिस्सों में लगने से वह घायल हो गया। गोली चलने के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने फॉरेस्ट गार्ड को पकड़ लिया।और जमकर पिटाई कर दी जिसके बाद ग्रमीण गार्ड को पीटते हुए थाने ले गये और कल्लू को अस्पताल मे भर्ती कर दिया वहीं, खानपुर वन रेंज के रेंजर राम सिंह का कहना है कि फॉरेस्ट गार्ड ड्यूटी पर तैनात था। फॉरेस्ट गार्ड की तरफ से गोली चलाए जाने की बात से उन्होंने इन्कार किया है। फॉरेस्ट गार्ड ने खुद को बताया बेकसूर
भगवानपुर थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि फॉरेस्ट गार्ड से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने गोली नहीं चलाई है। फॉरेस्ट गार्ड का कहना था कि उसे फंसाने के लिए यह साजिश रची गई है।