उत्तराखंड -:जगजीतपुर मे करोनो पॉजिटिव मिलने से हड़कंप

0
177

हरिद्वार मे लगातार करोनो मरीज मिल रहे है कभी ज्वालापुर कनखल लेकिन आज जगजीतपुर मे भी करोनो ने दस्तक दे दी है जगजीतपुर मे सोनू चौहान की माँ सरोज चौहान का कैंसर का इलाज एम्स अस्पताल ऋषिकेश में चल रहा है। सोनू चौहान अपनी माता से मिलने के ऋषिकेश एम्स मे गया था

वही जगजीतपुर चौकी इंचार्ज राजेंद्र सिंह रावत ने जानकारी देते हुऐ बताया है कि सोनू चौहान कि माता जी कुछ दिन पहले ऋषिकेश एम्स मे भर्ती करायी गयी थी जो केंसर से पीड़ित है जिसके चलते सोनू चौहान अपनी माता जी से मिलने ऋषिकेश एम्स मे गया था जँहा उसका करोनो टेस्ट हुआ था जिसकी आज रिपोट पॉजिटिव आयी है स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम द्वारा उक्त सोनू चौहान को आईसोलेशन हेतु होटल जाहान्वीडेल ले जाया गया है। साथ ही सावधानी के लिये उक्त गली को बैरिकेटिंग कर सील कर दिया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here