हरिद्वार मे लगातार करोनो मरीज मिल रहे है कभी ज्वालापुर कनखल लेकिन आज जगजीतपुर मे भी करोनो ने दस्तक दे दी है जगजीतपुर मे सोनू चौहान की माँ सरोज चौहान का कैंसर का इलाज एम्स अस्पताल ऋषिकेश में चल रहा है। सोनू चौहान अपनी माता से मिलने के ऋषिकेश एम्स मे गया था
वही जगजीतपुर चौकी इंचार्ज राजेंद्र सिंह रावत ने जानकारी देते हुऐ बताया है कि सोनू चौहान कि माता जी कुछ दिन पहले ऋषिकेश एम्स मे भर्ती करायी गयी थी जो केंसर से पीड़ित है जिसके चलते सोनू चौहान अपनी माता जी से मिलने ऋषिकेश एम्स मे गया था जँहा उसका करोनो टेस्ट हुआ था जिसकी आज रिपोट पॉजिटिव आयी है स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम द्वारा उक्त सोनू चौहान को आईसोलेशन हेतु होटल जाहान्वीडेल ले जाया गया है। साथ ही सावधानी के लिये उक्त गली को बैरिकेटिंग कर सील कर दिया गया है