हरिद्वार,उत्तराखंड के जोशीमठ ब्लॉक की उर्गम-पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर एक बस 250 मीटर गहरी खाई में गिरने की खबर है। इस दर्दनाक हादसे में 2 महिलाओं और 10 पुरुषों की मौत की पुष्टि हुई है। इन सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं। एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी है।
मिली जानकारी अनुसार चमोली जनपद के जोशीमठ ब्लाक के पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर यात्रियों से भरा एक टाटा सूमो वाहन 700 मीटर गहरी खाई में गिरा। ये ओवरलोडेड वाहन जोशीमठ से पल्ला जाखोला गांव जा रहा था। बताया गया कि दो सवारी गाड़ी की छत पर भी बैठी थी। हादसे के पहले दोनों चलती गाड़ी से कूद गये, जिससे उनकी जान बच गई। लेकिन ये गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। दुर्घटना स्थल पर बरसाती नाले के कारण सड़क का हिस्सा कच्चा और पथरीला था। शायद इसी वजह से वाहन का संतुलन बिगड़ गया। घटनास्थल पर बचाव कार्य चल रहा है और एसडीआरएफ की टीमें रेस्कयू में जुटी हुई हैं।