उत्तराखंड, जोशीमठ में भू-धंसाव को लेकर प्रशासन ने NTPC के सभी कार्यों पर लगाई रोक

0
66

हरिद्वार,उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित जोशीमठ में भू-धंसाव को लेकर लोगों का गुस्सा अब सड़कों पर उतर आया है। स्थानीय लोगों ने पहले रात में कड़ाके की ठंड में सड़क पर एकजुट होकर मशाल जुलूस निकाला तो वहीं आज बाजार बंद करने के साथ ही पूरे इलाके में चक्का जाम किया गया। लोगों ने सरकार के खिलाफ अब मोर्चा खोल दिया है। वही लोगों का कहना है कि जोशीमठ में भूमिगत टनल के निर्माण को लेकर विस्फोट किए जा रहे हैं। जिससे जोशीमठ नगर में भू-धंसाव हो रहा है।

मिली जानकारी अनुसार जोशीमठ में भूमिगत टनल के निर्माण को लेकर विस्फोट किए जा रहे हैं। जिससे जोशीमठ नगर में भू-धंसाव हो रहा है।

जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को आश्वासन दिया कि बदरीनाथ हाईवे पर हेलंग बाईपास मार्ग के निर्माण के साथ ही एनटीपीसी के परियोजना निर्माण कार्य को तत्काल रोकने के निर्देश दे दिए गए हैं।
एनटीपीसी को प्रभावित परिवारों के लिए जोशीमठ के सुरक्षित स्थानों में लगभग 2000 प्री फेब्रीकेट हट्स बनाने के भी निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों के आश्वासन पर दोपहर साढ़े तीन बजे लोगों ने हाईवे से जाम हटाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here