हरिद्वार, उत्तराखंड के देहरादून से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है जहां पर एक ट्रक ने कहीं बाइक सवार को कुचला वही मौके पर एक की मौत हो गई मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है यह घटना चंद्रमणि चौक पटेल नगर की बताई जा रही है
मिली जानकारी अनुसार कोतवाली पटेलनाग क्षेत्र के अंतर्गत आज सुबह एक ट्रक ने बेकाबू होकर तीन बाइक सवार को कुचला दिया. साथ ही ट्रक ने दुकानदार को भी कुचल दिया. पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर घायल लोगों का रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया. वहीं मौके पर एक बाइक सवार की मौत हो गई. पुलिस द्वारा घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई जारी है.
पटेलनगर कोतवाली के इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि एक ट्रक जो कि सहारनपुर की तरफ से आ रहा था, चंद्रबनी के निकट ट्रक बेकाबू होकर सड़क के किनारे अवैध रूप से बनी झोपड़ियों में घुस गया।
हादसा ट्रक के ब्रेक फेल होने के कारण हुआ है। ट्रक चालक काफी दूर से हॉर्न बजाते हुए आ रहा था, लेकिन वहां आगे चलकर अनियंत्रित हो गया। हादसे के बाद दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। पुलिस जाम खुलवाने में जुट गई।