उत्तराखंड, त्यौहारी सीजन के चलते 9 नवंबर तक चलेगी स्पेशल ट्रेन

0
8

हरिद्वार, त्यौहारी सीजन शुरू हो चुके हैं जिसके चलते लगातार ट्रेनों में सीट नहीं मिल पा रही है वहीं यात्री लगातार परेशान हो रहे हैं जिसको देखते हुए सरकार ने आज से 9 नवंबर तक स्पेशल पैसेंजर ट्रेन चलाने की घोषणा की है देहरादून से लखनऊ के बीच स्पेशल पैसेंजर ट्रेन चलाई है। त्योहारों के बाद दून लौटने वाले लोगों को इस ट्रेन से बड़ा लाभ होगा।

दून रेलवे स्टेशन से कोई स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई गई थी। जिससे यात्रियों को परेशानी हुई। यूपी के पूर्वांचल और बिहार की तरफ जाने वाली सभी ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं थी। डीआरएम मुरादाबाद ने इस मामले को गंभीरता से लिया और रेलवे के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया।

बृहस्पतिवार को एक स्पेशल ट्रेन की मंजूरी मिल गई। रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता के अनुसार, देहरादून से एक स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया गया है। दून रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन शाम सवा छह बजे रवाना होगी और लखनऊ पहुंचेगी। देहरादून से इस ट्रेन का संचालन आठ नवंबर तक और लखनऊ से इस ट्रेन का संचालन नौ नवंबर तक किया जाएगा।

प्रयागराज संगम-योगनगरी ऋषिकेश में लगाए गए अतिरिक्त कोच
त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने प्रयागराज संगम-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन में दो अतिरिक्त जनरल कोच लगाए गए हैं। इससे भी यात्रियों को इस ट्रेन में राहत मिल सकेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here