हरिद्वार, : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विधानसभा क्षेत्र देहरादून के डोईवाला पहुंचे. उन्होंने यहां जीवन वाला राजकीय प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया. दिल्ली के शिक्षा मत्री का भी पदभार संभाल रहे सिसोदिया ने कहा कि उत्तराखंड में विद्यालयों के हाल बदहाल हैं. अगर खुद मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र के विद्यालय की स्थिति खराब है तो बाकी प्रदेश के स्कूलों के हाल समझे जा सकते हैं
मनीष सिसोदिया के डोईवाला पहुंचते ही डोईवाला क्षेत्र के जीवन वाला प्रधान पति भी सामने आए. प्रधान पति गुरजीत सिंह का कहना है कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया यहां पर सिर्फ और सिर्फ राजनीति करने आए थे और कुछ नहीं. लिहाजा अगर वह यहां पर व्यवस्थाओं को देखने आए थे तो उन्हें मुख्यमंत्री द्वारा बनाई गई सड़क और दूसरी योजनाओं को भी देखना चाहिए था. प्रधान पति ने एक पत्र भी सार्वजनिक किया है जो 28 नवंबर 2020 का है जिसमें शिक्षा विभाग द्वारा इस स्कूल की मरम्मत के लिए 4.15 लाख रुपए स्वीकृत किए जा चुके हैं
इसके बाद सिसोदिया मुख्यमंत्री रावत के विधानसभा क्षेत्र डोईवाला के लिए निकल गए और यहां प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2022 के चुनाव में आम आदमी पार्टी प्रदेश की जनता का समर्थन लेकर चुनावी मैदान में उतरेगी। उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली सरकार जन भावनाओं के अनुरूप काम कर रही है। इसके बाद वे देहरादून की ओर रवाना हो गए।