उत्तराखंड-:दीपवाली पर पटखों की मना होने के बाद भी खूब जले पटाके प्रशासन के आदेश हवा हवाई

0
35

हरिद्वार-:दीपावली पर प्रशासन की और से पटाखों पर बैन था इसके बावजूद भी लोगों ने खूब पटाखे चलाएं वही प्रशासन के आदेश को ताक पर रख दिया गया नहीं रहा क़ानून का डर पटखों से वायु मे प्रदूषण भी खूब इजाफा रहा

मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के 6 जिलों मे रात आठ बजे से रात दस बजे तक का समय तय किया गया था जिसके बाद भी लोगो ने खूब जमकर आतिशबाजी की जिसके बाद वायु प्रदूषण बड़ा और वही प्रदूषण की बजह से करोनो का खतरा बढ़ गया दून में तो आतिशबाजी को लेकर डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने पुलिस अधिकारियों के साथ गोष्ठी कर आदेशों का पालन सख्ती करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दिन सभी थानाध्यक्ष रात दस बजे के बाद अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करेंगे। लाउडस्पीकर के माध्यम से जनता से आतिशबाजी रोकने की अपील भी की जाएगी, लेकिन ऐसा नजर नहीं आई। रात दस बजे के बाद भी पटाखों का शोर गूंजता रहा और ये निर्देश सिर्फ बातों में रह गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here