हरीद्वार, करोनो कि दूसरी लहर बहुत जोरो से अपना पैर फैला रहा है। हर रोज नए मामले सामने आ रहे है। जिसके कारण हालात बिगड़ते जा रहे है । बुधवार को राज्य में कोविड-19 से 127 मौतें हुई है। इसके साथ ही 7783 नए मामले आए हैं राज्य मे एक्टिव केसो की संख्या 59526 हो गई है। जबकि 4757 मरीजों ने कोरोना से अपनी जंग जीत ली है वही अभी 37027 लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है।अल्मोड़ा में 271 , बागेश्वर में 240 , चमोली में 283, चंपावत में 245, देहरादून में 2771, हरिद्वार में 599, नैनीताल में 956, पौड़ी गढ़वाल में 263,पिथौरागढ़ में 225 ,रुद्रप्रयाग में 143 , टिहरी गढ़वाल में 504, उधम सिंह नगर में 1043 और उत्तरकाशी में 240