उत्तराखंड, देवप्रयाग में सेना का ट्रक पलटने से एक जवान की मौत

0
12

हरिद्वार ,बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। देवप्रयाग थाना क्षेत्र में NHPC बैंड के पास आर्मी का ट्रक पलट गया। इस हादसे में एक जवान ट्रक के नीचे दब गया। मामले की जानकारी मिलते ही देवप्रयाग थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। जवान को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी अनुसार देवप्रयाग थाना क्षेत्र में NHPC बैंड के पास की है. बताया जा रहा है कि ट्रक का प्रेशर अचानक खत्म हो गया. इस वजह से ट्रक के ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया. वहीं पहाड़ी पर चढ़ाई के कारण ट्रक पीछे आने लगा. ऐसे में ट्रक में सवार सूबेदार और अन्य जवान अपनी जान बचाने के लिए ट्रक से कूदने लगे. इस दौरान ट्रक पलट गया और एक जवान नीचे दब गया . डॉक्टर ने जवान को मृत घोषित कर दिया. जानकारी करने पर पता चला कि ट्रक में गढ़वाल स्काउट के सूबेदार खुशपाल सिंह सहित कुल 04 जवान बैठे थे, जो गौचर से रायवाला देहरादून जा रहे थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here