उत्तराखंड- देव नगरी मे भी रहेगी साप्ताहिक बंदी इस दिन होंगे बाजार बंद

0
235

आप को बताते चले की देहरादून मे तो साप्ताहिक बंदी कल से शुरू होगी पर हरिद्वार मे आज से बंदी लागु शुरू कर दी गयी है करोनो की चेन को तोड़ने के लिए उत्तराखंड सरकार ने करड़ाई से साप्ताहिक बंदी का पालन करने को कहाँ है जिसमे पहले शॉपिंग मॉल खुले थे लेकिन अब देहरादून मे शॉपिंग मॉल भी बंद रहेंगे अगर किसी की दुकान खुली तो उस पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा

मिली जानकरी के अनुसार आज हरिद्वार मे भी साप्ताहिक बंदी कर दी गयी है बाजार बंद इस दिन रहेंगे त्योहारी सीजन को देखते हुए पिछले कुछ समय साप्ताहिक बंदी के दौरान भी बाजार खोलने की छूट दी गई थी। त्योहारी सीजन खत्म होने के साथ ही अब कोरोना के मामले भी तेजी से समाने आ रहे हैं। इसको देखते हुए प्रशासन ने फिर से सख्ती शुरू कर दी है। साप्ताहिक बंदी के दिन बाजार पूरी तरह बंद रखने को कहा गया है। इस दौरान आवश्यक सेवाएं खुली रहेंगी

वहीं हरिद्वार में बाजार क्षेत्र को साप्ताहिक बंदी से मुक्त रखा गया है। अन्य क्षेत्रों में पहले की तरह ही साप्ताहिक बंदी की व्यवस्था रहेगी और सभी दुकानें बंद रहेंगी। सबसे हैरानी वाली बात यह है कि हरिद्वार के डीएम ने उस बाजार को खोले रखा है जहां पर लोगों की सबसे अधिक आवाजाही होती है। साप्ताहिक बंदी से बाजार क्षेत्र को मुक्त रखा गया है। क्षेत्र के अंदर कोई भी दुकान बंद नहीं रहेगी और सब ऐसे ही चलता रहेगा

देवपूरा चौक से रेलवे स्टेशन ललतारा पुल भीमगोड़ा खड़खड़ी भूपतवाला इन सब जगह रोज की तरह दुकाने खुली रहेगी इन बाजार मे भीड़ सबसे अधिक रहती है इसलिए यहाँ दुकाने पुरे सप्ताह खुली रहेगी

दुकान बंद होगी

बुधवार को शंकर आश्रम ज्वालापुर कनखल जगजीतपुर और आस पास के क्षेत्र बंद रहेंगे बृहस्पतिवार शिवालिक नगर भेल भगतसिंह चौक नवोदय रावबली महदूद सुभाष नगर शानिवार को बहादराबाद का पूरा बाजार बंद रहेगा रुड़की नगर निगम और रुड़की केंट का बाजार बंद होगा बृहस्पतिवार को नगर पंचायत लंढौरा के बजार बंद सोमवार नगर पंचयात सोमवार को लक्सर के बाजार बंद रहेंगे सोमवार को एक बालपुर भगवानपुर के बाजार वहीं बुधवार को कलियर का बाजार बंद रहेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here