देहरादून मे आज एक हैरत कर देने वाली खबर राजधानी देहरादून से है. जिसे देख व सुन हर कोई हैरान है. बता दें कि देहरादून के बिंदाल पुल चकराता रोड पर एक मासूम बच्ची ड्रग्स का सप्लाई करते हुए पकड़ी गई है. बच्ची को ड्रग्स बेचते महिला आयोग की अधिकारी उषा नेगी ने पकड़ा है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची से पूछना चाहा कि किसने उसे इस घिनौने और गैरकानूनी काम के लिए किसने बोला लेकिन बच्ची ने कुछ नही बताया और रोती रही इस बात को लेकर पुलिस हरकत मे आयी
मिलि जानकारी के अनुसार देहरादून के बिंदाल पुल चकराता रोड पर एक मासूम बच्ची ड्रग्स का सप्लाई करते हुए पकड़ी गई है. बच्ची को ड्रग्स बेचते महिला आयोग की अधिकारी उषा नेगी ने पकड़ा है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची से पूछना चाहा पर बच्ची रोती रही
लगातार नशे का कारोबार बढ़ने पर ही लेकिन अब तो इस कारोबार मे बडे तो बडे बच्चों को भी धकेल दिया गया है नशे का कारोबार रोकने को सरकार ने कड़े कदम उठाये है उत्तराखंड मे भी लगातार नशे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है इसके लिए हम सभी को मिलजुल कर प्रयास करने होंगे। नशा तभी रुकेगा जब ठोस कानून बनेगा और नशा बेचने वालों को सख्त सजा मिलेगी