हरिद्वार, उत्तराखंड के काशीपुर में एनएच 74 पर उसे समय हड़कंप मच गया जब दो डंपर की आमने सामने की टक्कर हो गाई जिसमे एक डंपर में आग लग गई और अंदर बैठे ड्राइवर की जलकर मौत हो गई वहीं सूचना मिलते ही मौके पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से आग पर का पाया और जाम खुलवाया
मिली जानकारी अनुसार सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासन और दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया गया। काशीपुर एसपी अभय सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लेते हुए बधित होते यातायात को सुचारू कराया। बताया जा रहा है नेशनल हाईवे 74 के कुछ हिस्से को वाहनों के आने-जाने के लिए वनवे कर दिया गया है। जिस वजह से आने जाने वाले वाहन एक ही साइड से होकर गुजर रहे थे