उत्तराखंड, नई मोदी सरकार की टीम में मिला उत्तराखंड के अजय टम्टा को कैबिनेट में पद

0
31

हरिद्वार, नई मोदी सरकार की टीम में उत्तराखंड के अजय टम्टा को मिला कैबिनेट में पद अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र से लगातार तीसरी बार चुनाव जीते अनुभवी अजय टम्टा मोदी कैबिनेट में हिस्सा बने हैं। उन्होंने राज्यमंत्री पद की शपथ ली। बता दें कि 2014 में जब टम्टा पहली बार निचले सदन के लिए चुने गए थे, तो उन्हें मोदी मंत्रिमंडल में कपड़ा राज्यमंत्री बनाया गया था।

मिली जानकारी अनुसार जिला पंचायत सदस्य से अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत करने वाले अजय टम्टा एक बार सितारा बनकर उभरे हैं।
संघ से नजदीकी रखने वाले टम्टा ने काफी कम समय में अपना राजनीतिक कद बढ़ाया।
1997 में जिला पंचायत के सदस्य के रूप में अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत की। जिपं चुनाव जीतने के बाद उन्हें जिला पंचायत का उपाध्यक्ष बनाया गया।
वर्ष 1999 में जिला पंचायत अध्यक्ष बने।
वर्ष 2007 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उन पर दांव खेला और वह सोमेश्वर सीट से विजयी घोषित किए गए। खंडूरी सरकार में वह उद्यान व जेल मंत्री बने।
2012 में उन्होंने फिर सोमेश्वर सीट से फिर विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज की।
वर्ष 2009 में अल्मोड़ा संसदीय सीट आरक्षित हुई। तब पार्टी ने उन्हें टिकट दिया। लेकिन वह कांग्रेस के प्रदीप टम्टा से 6950 मतों से चुनाव हार गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here