हरिद्वार,उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में पिछले कुछ समय से तमाम पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी हो रही हैं. इसी क्रम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में 103 नए नर्सिंग अधिकारियों (महिला/पुरूष) के बैकलॉग के पदों पर सीधी भर्ती के साथ ही डेंटल हाइजीनिस्ट के 30 पदों पर भर्ती के लिए उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने विज्ञापन जारी कर दिए हैं. चयन आयोग की ओर से जारी किए गए विज्ञापन के अनुसार, नर्सिंग अधिकारियों के पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 2 दिसंबर और डेंटल हाइजीनिस्ट के पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 3 दिसंबर से शुरू हो जाएगी.
बुधवार को चयन बोर्ड ने खाली पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी की है। ऑनलाइन आवेदन दो से 22 दिसंबर तक किए जाएंगे। सीधी भर्ती में नर्सिंग अधिकारी (महिला) डिप्लोमाधारी के लिए 63 पद निर्धारित हैं। इसके अलावा नर्सिंग अधिकारी (महिला) डिग्रीधारक के लिए 31 पद, नर्सिंग अधिकारी (पुरूष) डिप्लोमाधारक पांच व नर्सिंग अधिकारी (पुरूष) डिग्रीधारक के लिए चार पद हैं
दंत चिकित्सकों के 30 बैकलॉग पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई। इसमें अनारक्षित वर्ग के चार, अनुसूचित जाति 14, अनुसूचित जनजाति तीन व अन्य पिछड़ा वर्ग नौ पद शामिल हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन तीन से 23 दिसंबर तक कर सकते हैं।स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा, स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा विभाग में खाली पदों पर भर्ती करना सरकार की प्राथमिकता है। इससे अस्पतालों में सेवाएं सुदृढ़ होंगी और लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी।














