हरिद्वार, देहरादून के चंद्रबनी स्थित नशा मुक्ति केंद्र में आज सुबह मंगलवार के समय एक युवक की मृत्यु हो गई जिसके बाद नशा मुक्ति केंद्र के लोग युवक का शव उसके घर के बाहर छोड़ कर चले गए वही यह नजारा देखकर परिजनों में नाराजगी है
मिलि जानकारी अनुसार देहरादून के चंद्रबनी स्थित नशा मुक्ति केंद्र अराध्या फाउंडेशन में टर्नर रोड निवासी देवानंद के बेटे सिद्दू 24 वर्षीय को 22 मार्च भर्ती किया गया था। जिसकी आज सुबह मृत्यु हो गई वहीं नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारी उसके शव को घर के बाहर छोड़ कर चले गए जिसके बाद यह नजर देख परिजन आक्रोशित हो गए और जमकर हंगामा काटा इसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस को बुलाया लेकिन परिजनों ने एंबुलेंस को भी वापस भेज दिया
युवक काफी लंबे समय से नशे का आदी था जिसके चलते उसको नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती किया गया था बताया जा रहा है कि युवक के शरीर पर चोट के निशान भी है वही हाथ भी टूटे हुए हैं वही परिजनो ने टर्नर रोड को जाम कर दिया मौके पर पहुंचीं पुलीस परिजनो को समझाने में लगी हुई है