हरिद्वार,भारतीय जनता पार्टी, उत्तराखंड ने आगामी नगर निकाय चुनावों की तैयारी तेज कर दी है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने नगर निगम, नगर पालिका, और नगर पंचायतों के लिए चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की घोषणा की है। चुनाव प्रभारियों की इस सूची को पार्टी संगठन की रणनीति को मजबूत बनाने और चुनावी समर में पार्टी की पकड़ को और मजबूत करने के दृष्टिकोण से अहम माना जा रहा है।
राज्य के 102 नगर निकायों में ओबीसी आरक्षण संबंधी अध्यादेश अभी राजभवन में अटका हुआ है। इधर, निकाय चुनाव के लिए सरकार के पास सुप्रीम कोर्ट के आदेश को आधार बनाने का विकल्प भी खुला हुआ है। इस सप्ताह इस पर तस्वीर साफ होने की संभावना है। राजभवन से अध्यादेश को मंजूरी न मिलने की सूरत में भी सरकार के पास निकाय चुनाव कराने का विकल्प खुला है। सुप्रीम कोर्ट के 2021 में आए आदेश में राज्य के पास निकायों में एकल सदस्यीय समर्पित आयोग की रिपोर्ट को लागू करते हुए ओबीसी आरक्षण देने का विकल्प खुला हुआ है। इस विकल्प के तहत सरकार को केवल ओबीसी आरक्षण नियमावली को मंजूरी देनी है, जिसके बाद चुनाव की प्रक्रिया आगे बढ़ जाएगी।