उत्तराखंड, नेपाल के हालात को देखते हुए नेपाल से सटे उत्तराखंड के तीन जिलों में अलर्ट

0
12

हरिद्वार,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नेपाल से सटे तीन सीमांत जनपद—चंपावत, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर—के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों तथा सशस्त्र सीमा बल (SSB) के अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में नेपाल के हालिया राजनीतिक हालातों को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की स्थिति और आवश्यक तैयारियों पर चर्चा की गई।

आईजी कानून व्यवस्था डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि नेपाल हिंसा को देखते हुए इंटेलीजेंस सक्रिय है। इंटेलीजेंस के इनपुट के आधार पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है। पूरे प्रदेश में ही सतर्कता बरती जा रही है मगर सीमावर्ती जनपदों में अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाई गई है। स्थानीय स्तर पर सोशल मीडिया की भी निगरानी की जा रही है। नेपाल हिंसा से संबंधित भड़काऊ और भ्रामक पोस्ट करने वाले को भी चिह्नित किया जा रहा है।

इसके लिए मुख्यालय और जिला स्तर की सोशल मीडिया निगरानी टीमों को सक्रिय कर दिया गया है। चंपावत, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंहनगर में स्थानीय पुलिस को लगाकर सीमा सशस्त्र बल के संपर्क में रहने को कहा गया है।वहां पर किसी भी प्रकार की चूक न हो इसके लिए सभी को सतर्क कर दिया गया है। बॉर्डर चौकियों पर भी पुलिस और जरूरत पड़ने पर सशस्त्र बल को तैनात करने को कहा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here