उत्तराखंड मे जल्द शुरू होने जा रहा है ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट का काम जिसके बाद पंतनगर मे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने की तैयारी कर रही है। इनका विस्तार अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार होना है। सीमांत क्षेत्र होने के कारण सामरिक दृष्टि से भी इनका निर्माण बेहद अहम माना जा रहा है। दरअसल, पंतनगर में वर्तमान में संचालित हो रहे एयरपोर्ट के पास जमीन बेहद कम थी। इस कारण इसका विस्तार नहीं हो पा रहा था। ऐसे में शासन ने अटरिया-आनंद पुर मार्ग स्थित 1072 एकड़ जमीन का चयन कर यहां ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाने की योजना बनाई। पंतनगर एयरपोर्ट के निदेशक राजीव पुनेठा ने बताया कि सर्वप्रथम प्रयास रहेगा कि दिल्ली से वाया देहरादून-पंतनगर आने वाली फ्लाइट पूर्व की भांति सीधे पंतनगर आए। एविएशन की देहरादून-पिथौरागढ़-पंतनगर के बीच बंद पड़ी फ्लाइट को दोबारा शुरू किया जाए। उन्होंने बताया कि कंपनी से बात की है और भरोसा मिला है कि यह फ्लाइट जल्द शुरू की जाएगी। इसके लिए डीजीसीए से भी क्लीन चिट मिल गई है। अब कंपनी से शेड्यूल आना बाकी है। इससे बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिलने की संभावनाएं भी हैं। केंद्र सरकार की योजना के मुताबिक 2023-24 तक काम पूरा कर लिया जाएगा। ऐसे में केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर जल्द ही इसका विस्तृत प्रस्ताव भेजने को कहा है, ताकि यहां जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जा सके। इस पत्र के बाद शासन ने भी प्रस्ताव बनाने की तैयारी शुरू कर दी है।