हरिद्वार, देहरादून के प्रेम नगर थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन भवन मे छत्तीसगढ़ निवासी पति और पत्नी का शव पाइप से लटका मिला इसकी सूचना कन्ट्रोल रूम को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया दोनों पति और पत्नी एक साथ काम किया करते थे
पुलिस के अनुसार, भास्कर लाल(28)पुत्र बाबूराम चंद्राकर निवासी ग्राम कुआ, तहसील सहसपुर लोहारा, थाना पिपरिया, जिला कबीरधाम, छत्तीसगढ़ निर्माणाधीन भवन में इलेक्ट्रिशियन का कार्य करता था। उसकी पत्नी जनिक गौड़(26) भी उसके साथ ही रहती थी।
रविवार को सूचना मिली की दोनों ने मजदूर आवास की छत में लगे पाइप से लटककर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। परिजनों के आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी












