उत्तराखंड, परफ्यूम की फैक्ट्री में लगी आग

0
14

हरिद्वार, सेलाकुई में स्थित परफ्यूम की फैक्ट्री में अचानक ब्लास्ट हो गया जिसके कारण कंपनी मे आग लग लग गई कुछ देर बाद आग ने बिकराल रूप ले लिया वही ये सब देख आस पास के लोगों के होश उड़ गए रविवार दोपहर अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। अग्निशमन कर्मी आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। आग बुझाने के लिए अब तक चार वाहनों का प्रयोग किया जा चुका है।फायर ऑफिसर दया किशन के अनुसार आग फैलने की शुरुआत शॉर्ट सर्किट से हुई मानी जा रही है।

आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 12-13 गाड़ियों के साथ करीब 120 दमकल कर्मी और एसडीआरएफ की जवान मौके पर तैनात हैं, लेकिन आग फिर भी पूरी तरह काबू में नहीं आई है। अन्दर रखे गैस सिलेंडर फटने की आवाजें आ रही थी

मौके मौजूद फायर ऑफिसर दया किशन के अनुसार फैक्ट्रियों में मौजूद परफ्यूम और केमिकल सामग्री के कारण आग तेजी से फैल रही है। आग के चलते फैक्ट्री का लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया, लेकिन जनहानि नहीं हुई,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here