उत्तराखंड, पशु के अवशेष मिलने पर हल्द्वानी मे बबाल लोगों में डर

0
11

हरिद्वार,।हल्द्वानी में रविवार रात बरेली रोड पर तब तनाव बढ़ गया जब मंदिर के पास गोवंश के अवशेष मिलने की सूचना फैल गई। देखते ही देखते भीड़ जुट गई और कई दुकानों के शटर गिरने लगे। आसपास के बाजार बंद हो गए। शमा डीलक्स रेस्टोरेंट पर पत्थरबाजी होने पर पुलिस ने इसे तुरंत बंद कराया। हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया और कुछ लोगों को हिरासत में लिया।फोरेंसिक टीम और पुलिस जांच में जुटी रही। बाद में गली के एक मकान की सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि अवशेष एक कुत्ता मुंह में दबाकर लाया था और मंदिर के पास छोड़कर चला गया। इसके बाद पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च किया और संवेदनशील क्षेत्रों में भारी फोर्स तैनात की गई।

रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे जब लोगों ने मंदिर के पास गाय के अवशेष देखे, तो पूरे शहर में खबर फैल गई। कुछ ही देर बाद कई युवा नारेबाजी करते हुए घटनास्थल पर पहुँच गए। कई थानों की पुलिस भी पहुँच गई और एक फोरेंसिक टीम ने जाँच की। रात आठ बजे के बाद भी भीड़ बढ़ती रही। गुस्साई भीड़ ने एक कार में भी तोड़फोड़ की।भीड़ में शामिल कुछ युवकों ने शमा डीलक्स रेस्टोरेंट पर पथराव किया, जिससे उसका शीशा टूट गया और वह सड़क पर बिखर गया। अंदर कई लोग खाना खा रहे थे। वे किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकले। पुलिस अधिकारियों पर भी पथराव किया गया। भीड़ के बेकाबू होने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिससे भगदड़ मच गई। कई लोग भाग गए, जबकि अन्य को हिरासत में ले लिया गया।घटना के बाद, महापौर गजराज सिंह बिष्ट घटनास्थल पर पहुँचे और पुलिस अधिकारियों से बात की। उन्होंने युवकों को स्थिति से अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज सहित मामले की गहन जाँच कर रही है। यह पता लगाने के लिए कि गाय के अवशेष किसने लाए, पुलिस ने गली में एक घर के सीसीटीवी फुटेज देखे और पता चला कि वह एक कुत्ता था। फुटेज में कुत्ते को सिर मुँह में दबाए हुए दिखाया गया था। फिर उसने सिर को मंदिर के सामने एक घर के पास छोड़ दिया और फिर भाग गया। पुलिस फुटेज की आगे की जाँच कर रही है।इलाके में पीएसी तैनातघटना के तुरंत बाद, पुलिस ने शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की ज़िम्मेदारी संभाली। इलाके में फ्लैग मार्च भी किया गया। पुलिस टीमों ने उजाला नगर इलाके में गश्त की और जनता से शांति बनाए रखने की अपील की। तनावग्रस्त इलाके में चार सीओ, सभी थाना अध्यक्ष, पुलिस बल और पीएसी तैनात कर दी गई है।

मुख्यालय और रेंज से अतिरिक्त पुलिस बल की माँग की गई है। एसएसपी ने कहा कि ज़रूरत पड़ने पर अर्धसैनिक बलों की माँग की जाएगी।कुछ तत्वों ने इस घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन और पुलिस दोनों ही स्थिति पर कड़ी नज़र रखे हुए हैं। पुलिस के पास प्रासंगिक फुटेज और ज़रूरी सबूत मौजूद हैं, और गहन जाँच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here