हरिद्वार,पहलवान सुशील कुमार को लेकर दिल्ली पुलिस हरिद्वार पहुंची क्योंकि पुलिस के मुताबिक सुशील कुमार धनखड़ की हत्या के बाद पहले हरिद्वार आकर छुप गया था जिसके बाद इसको पंजाब से इसके साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया था पुलिस ने इसको पकड़ तो लिया पर अभी तक कोई राज नही खुला वही सुशील कुमार का मोबाइल भी बन्द आ रहा है जिसकी लोकेशन हरिद्वार बता रही है हरिद्वार मे कुछ संतो ने इसकी मदद भी की थी और साथ ही साथ उन ठिकानों पर लेकर जाएगा जहां पर वह छिपा था दिल्ली पुलिस का मानना है कि मोबाइल मिलने से सारे राज खुल जाएंगे वही हरिद्वार पुलिस इस विषय मे कुछ भी कहने के लिए बच रही है इसके अलावा दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, क्राइम ब्रांच सुशील कुमार की गैंगस्टरों के साथ कुंडली खंगाल रही है, जिसमें गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी, नीरज बवाना और असौदा गैंग शामिल हैं. आरोप है कि पहलवान सुशील इन गैंगों को लोगों की हैसियत और उनके कामकाज की जानकारी देते थे. यही नहीं, पुलिस की मानें तो पहलवान सुशील की भूमिका जेल में बंद दिल्ली के पूर्व विधायक रामबीर शौकीन की तरह है, जो पर्दे के पीछे रहकर अपने भांजे नीरज बवाना के लिए काम कर रहा था सागर धनखड़ हत्याकांड में आरोपी ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस सुशील कुमार पर मकोका के तहत कार्रवाई करने की तैयारी में है. यह कार्रवाई संगठित अपराध करने वालों पर होती है.मकोका लगने के बाद आसानी से जमानत नहीं मिलती है. इसके तहत उम्रकैद तक कि सजा का भी प्रावधान है. वहीं पुलिस को अधिकार है कि वह छह महीने तक चार्जशीट दायर कर सकती है. सुशील कुमार का गैंगस्टर काला जठेड़ी और नीरज बवाना के साथ कनेक्शन निकल कर आ रहा है