हरिद्वार ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड में सुरक्षा व्यवस्थाओं को पुख्ता किया गया है। डीजीपी दीपम सेठ ने स्वयं हर्षिल और मुखबा में वीवीआईपी रूट का निरीक्षण कर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को त्रुटिरहित व्यवस्था बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए। प्रधानमंत्री गुरुवार को हर्षिल-मुखवा क्षेत्र के भ्रमण पर आ रहे हैं। जिसे देखते हुए उत्तरकाशी जिले के इस सीमावर्ती क्षेत्र में गजब का उत्साह एवं उल्लास देखने को मिल रहा है। प्रधानमंत्री की आगवानी के लिए हर्षिल क्षेत्र के निवासी बड़ी संख्या में निचली घाटियों के शीतकालीन प्रवास स्थलों से अपने मूल घरों को लौट आए हैं और पिछले दिनों हुई बर्फबारी से सराबोर हर्षिल घाटी में ठिठुरन की बजाय गर्मजोशी का माहौल है।
नरेंद्र मोदी 6 मार्च के हर्षिल-मुखवा क्षेत्र के प्रस्तावित दौरे तहत सबसे पहले गंगा जी के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा (मुखीमठ) जाकर गंगा मंदिर में दर्शन-पूजन करने का कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए मुखवा स्थित गंगा मंदिर और स्थानीय भवन शैली से बने पौराणिक भवनों को भव्य तरीके से सजाने के साथ ही समूचे मुखवा गांव को भी सजाया-संवारा गया है
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देकर हम राज्य की अर्थव्यवस्था को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसी कड़ी में मुझे कल (गुरुवार) सुबह करीब 9:30 बजे मुखवा में मां गंगा की पूजा-अर्चना करने का सौभाग्य मिलेगा. इसके बाद मैं हर्षिल में अपने परिजनों से संवाद करूंगा
पीएम मोदी ने उत्तराखंड की डबल इंजन सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि इस बार शुरू किया गया विशेष शीतकालीन पर्यटन कार्यक्रम धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहित कर रहा है, जिससे स्थानीय व्यवसायों, खासकर होमस्टे संचालकों को काफी लाभ मिल रहा है. प्रधानमंत्री का यह दौरा धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ उत्तराखंड में पर्यटन आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.