उत्तराखंड, पीपली के पास सड़क हादसा गाड़ी पर गिरा पेड़

0
8

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धनारी क्षेत्र में पिपली के पास हुई. एक मैक्स वाहन पर अचानक एक पेड़ गिर गया, जिससे उसमें सवार 6-7 लोग घायल हो गए. घायलों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. एक लड़की की हालत गंभीर बताई जा रही है.

सूचना मिलते ही उत्तरकाशी पुलिस, एसडीआरएफ और राजस्व टीम ने तुरंत मौके के लिए रवानगी दी है। रेस्क्यू टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर घायल लोगों को निकालने और प्राथमिक उपचार देने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है।घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है…और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।उत्तरकाशी में लगातार हो रही बारिश के कारण इस तरह के हादसे आम हो गए हैं, जिससे प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वाहन में कितने लोग सवार थे…लेकिन मौके पर मौजूद अधिकारियों के मुताबिक यह आंकड़ा 6 से 7 तक हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here