हरिद्वार, उत्तराखंड में पीसीएस की परीक्षा की तिथि तय हो गई है 23 और 26 तारीख को यह परीक्षा होगी वही रोडवेज बस में फ्री सफर कर सकेंगे अभ्यार्थी सीएम पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर सचिव परिवहन निगम अरविन्द सिंह ह्यांकी ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
मिली जानकारी अनुसार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। आयोग सचिव जीएस रावत के मुताबिक, उम्मीदवार वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
किसी को भी डाक के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा। गौरतलब है कि आयोग को पहले पीसीएस मुख्य परीक्षा 28 जनवरी से 31 जनवरी के बीच करानी थी, लेकिन पटवारी भर्ती का पेपर लीक होने के बाद आयोग ने यह प्रश्न पत्र नष्ट कर दिए थे। इसके साथ ही परीक्षा की नई तिथि जारी कर दी गई।
राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से दोबारा आयोजित की गई लेखपाल भर्ती परीक्षा को लेकर राज्य सरकार ने उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में अभ्यर्थियों के लिए मुफ्त यात्रा का आदेश दिया था। मुफ्त यात्रा की सुविधा नौ फरवरी से शुरू हुई थी और यह 15 फरवरी तक चली।
12 फरवरी को यूकेपीएससी द्वारा आयोजित की गई लेखपाल परीक्षा के लिए भी उत्तराखंड परिवहन विभाग ने मुफ्त बस सेवा उपलब्ध कराई थी। उत्तराखंड परिवहन निगम की 339 बसों में 20 हजार अभ्यर्थियों ने मुफ्त सफर किया था।