उत्तराखंड, पुलिस कस्टडी से आरोपी को छुड़ाने के लिए पंजाब से बुलाए गए शूटर साजिश नाकाम

0
39

हरिद्वार, आज उधम सिंह नगर मे पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली की चार बदमाश गाडी मे किसी बड़ी वारदात को जाम देने के लिए इंतजार कर रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुँच कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है इन आरोपियों को कहीं गुम नाम जगह पर ले जाकर पूछताछ की जा रही है

मिली जानकारी अनुसार आज बुधवार दोपहर जिला कोर्ट में किच्छा के एक हत्याकांड में आरोपितो की पेशी के दौरान उसे पुलिस टीम पर हमला कर कस्टडी से भगाने की सूचना मिली। इसके लिए पंजाब के शूटर हायर करने की बात सामने आई। सूचना मिलते ही सीओ रुद्रपुर अभय कुमार सिंह की अगुवाई में पुलिस के साथ ही एसओजी ने न्यायालय परिसर के आस पास घेराबंदी कर दी। जिसके बाद पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगे जिसके बाद पुलिस ने अपनी परवाना ना करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया वही एक आरोपी के पास से पिस्टल बरामद हुई है

पुलिस सूत्रों के अनुसार यह मामला समीर हत्याकांड से जुड़ा हुआ है। आरोपित को छुड़ाने के लिए पंजाब से शूटर हायर किए गए थे, जिससे कि पुलिस अपराधियों को लेकर गुमराह रहे।

बदमाशों के पकड़े जाने के बाद एसपी क्राइम हरीश वर्मा की अगुवाई में न्यायालय परिसर के बाहर सघन चेकिंग अभियान चलाया। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कहा चार संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान हिरासत में लिए है, उनसे पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here