उत्तराखंड, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की गाडी का हुआ एक्सिडेंट

0
73

हरिद्वार,पूर्व सीएम हरीश रावत की फोर्च्यून गाड़ी डिवाईडर से टकरा गई। हादसे में पूर्व सीएम हरीश रावत घायल हो गए। जबकि गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। आनन-फानन में स्थानीय पुलिस प्रशासन ने पूर्व सीएम रावत को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज कर हायर सेंटर रेफर किया गया।

मिलि जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री हरीश रावत मंगलवार की देर रात अपनी कर से कुछ कार्यकर्ताओं के साथ हल्द्वानी से काशीपुर की ओर जा रहे थे. तभी देर रात करीब 12:05 पर बाजपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक ओवरलोड वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. इस घटना में आगे की सीट पर बैठे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत घायल हो गए.

एसएसपी उधम सिंह नगर मंजू नाथ टीसी के निर्देश पर सीओ बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी मौके पर पहुंचे. सीओ भंडारी ने बताया कि पूर्व सीएम हरीश रावत को काशीपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें काशीपुर के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था. हादसे में हरीश रावत के सहयोगी कमल और अजय भी घायल हुए हैं. कार में सवार अन्य लोगों को भी अस्पताल में भर्ती कराया है. उनमें से एक दो लोगों के फैक्चर होने की बात भी सामने आई है. हरीश रावत को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, लेकिन उनकी कमर में चोट बताई जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here