उत्तराखंड, पूर्व राष्ट्रपति कोविंद पहुचे परमार्थ निकेतन ऋषिकेश

0
12

हरिदार, भारत के पूर्व राष्ट्रपति कोविंद आज ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन आश्रम में श्रीराम कथा में पहुंचे जहां उन्होंने कहा- मां गंगा के बिना भारत की कल्पना नहीं हो सकती

मिलि जानकारी अनुसार राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि कथा पर्यावरण व जल संरक्षण के प्रति जन जागरुकता व तात्कालिक समस्याओं के समाधान के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि जब हम श्री राम कथा की बात करते हैं या फिर मां गंगा की बात करते हैं तो मुझे लगता है कि मां गंगा के बिना भारत की कल्पना नहीं की जा सकती। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे में अगर भारत के जीवन से प्रभु राम के जीवन को निकाल दें तो उसके बिना भी भारत अधूरा रहेगा।

कोविंद ने कहा कि यह दौर भारत के लिये बहुत टर्निंग प्वांइट पर है। मैंने इसका विश्लेण किया है। सब लोग कहते हैं कि भारत विश्व गुरू बनने की कगार पर है। उन्होंने कहा कि विश्व गुरू अर्थात एक वैश्विक शक्ति। मैंने देखा कि सही मायने में हम वैश्विक शक्ति बनने की कगार पर हैं। आज जी 20 की अध्यक्षता भारत कर रहा है। यही तो है वैश्विक शक्ति, विश्व गुरू।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here