हरिद्वार,प्रदेश के आवास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिल्ली के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन बच्चों की मौत के मामले का संज्ञान लेकर उत्तराखंड में कोचिंग सेंटर के लिए निर्देश जारी किए हैं।
मंत्री अग्रवाल ने अपर सचिव आवास अतर सिंह और एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी से दूरभाष बात कर ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने की घटना के बाद तीन छात्र, जिनमें दो लड़कियां और एक लड़का निकलने में असफल रहे, जिसके चलते उनकी मृत्यु हो गई।
मंत्री अग्रवाल ने कहा कि ऐसी घटना उत्तराखंड में न हो, इसके लिए कोचिंग सेंटर पर अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि जो भी कोचिंग सेंटर मानकों को पालन नहीं कर रहा है, उसके खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए। शासन में आवास विभाग ने जांच समिति गठन का निर्देश दिया। सभी प्राधिकरण में उपाध्यक्ष इस जांच समिति के अध्यक्ष होंगे जबकि नगर निकाय के नगर आयुक्त या अधिशासी अधिकारी, जिलाधिकारी या उनके नामित अधिकारी, जिला अग्निशमन अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक या उनके नामित अधिकारी सदस्य होंगे।
इन बिंदुओं पर होगी जांच
- कोचिंग संस्थानों के विधिवत निबंधन की स्थिति
- सुरक्षा मानकों के अनुपालन की स्थिति
- भवन निर्माण एवं विकास उपविधि के अनुपालन की स्थिति
- फायर एग्जिट की व्यवस्था
- कोचिंग संस्थानों में प्रवेश एवं निकास की पर्याप्त व्यवस्था
- आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपायों की व्यवस्था