उत्तराखंड, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई पंकज ने किए बद्रीनाथ के दर्शन

0
41

हरिद्वार,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके परिवार का चारों धामों से बेहद लगाव है. आध्यात्मिक यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार बदरीनाथ और केदारनाथ धाम आ चुके हैं. हाल ही में जब प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ पहुंचे थे तो उनके छोटे भाई पंकज मोदी भी वहां पहुंचे हुए थे, लेकिन खास बात ये थी कि पंकज मोदी ने प्रधानमंत्री के भाई के नाते नहीं बल्कि एक आम भक्त की तरह केदारनाथ धाम में दर्शन किए थे. वहीं, कपाट बंद होने से पहले आज पंकज मोदी बदरीनाथ धाम पहुंचे और बाबा बदरी की पूजा अर्चना की

वहीं बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके तहत मंगलवार को शीतकाल के लिए गणेश मंदिर के कपाट विधि-विधान से पूजा-अर्चना के साथ बंद कर दिए गए।

चारों धामों में से तीन धामों के कपाट शीतकालीन के लिए बंद कर दिए गए हैं। बदरीनाथ धाम के कपाट 20 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। जबकि, छह नवंबर को केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट बंद हो गए हैं, जबकि पांच नवंबर को गंगोत्री धाम के कपाट भी बंद किए जा चुके हैं। चारों धामों में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या रिकॉर्ड चार लाख के पार पहुंच गई। इनमें दो लाख से अधिक तीर्थ यात्रियों ने अकेले ही केदारनाथ धाम में दर्शन किए हैं।

पंकज मोदी के साथ उनके दो पारिवारिक सदस्य भी बदरी धाम पहुंचे. धाम के पुजारियों ने बताया कि पंकज मोदी कपाट बंद होने से पहले पिछले साल भी यहां आना चाह रहे थे, लेकिन कोविड-19 की वजह से ऐसा नहीं हो सका. इससे पहले भी पंकज मोदी बदरीनाथ धाम आ चुके हैं. इतना ही नहीं, साल 2014 में जब लोकसभा चुनाव थे, उस वक्त पीएम मोदी की पत्नी जशोदा बेन भी गुजरात के यात्रियों के जत्थे के साथ बदरीनाथ के दर्शन कर चुकी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here