उत्तराखंड, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे माणा गांव यहां से जनसभा को करेंगे संबोधित

0
40

हरिद्वार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के 2 दिन के दौरे पर आए हुए हैं जहां सुबह उन्होंने केदारनाथ के दर्शन किए वहीं पूजा अर्चना के बाद बदरीनाथ के लिए रवाना हो गए प्रधानमंत्री के आगमन से देश के अंतिम गांव माणा में खासतौर पर भारी उत्साह है। भारी संख्या में माना गांव के लोग नरेंद्र मोदी के भाषण सुनने के लिए और उन्हें देखने के लिए उत्साहित दिखाई दे रहे हैं

मिली जानकारी अनुसार केदारनाथ धाम के बाद पीएम मोदी बद्रीनाथ पहुंचे. यहां वे पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद वे कई परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी उनके साथ मौजूद हैं. मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करने के बाद रिवरफ्रंट के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। दोपहर बाद वह बद्रीनाथ के पास माणा गांव में सड़क और रज्जूमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और लोगों को संबोधित करेंगे

इसके बाद वह अराइवल (आगमन) प्लाजा और झीलों के सौंदर्यीकरण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। प्रधानमंत्री रात्रि विश्राम बद्रीनाथ में करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड को एक के बाद एक नई सौगातें देते जा रहे हैं।

केदारनाथ, बदरीनाथ व माणा में 3400 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास कर रहे हैं। इनमें केदारनाथ व हेमकुंड साहिब रोपवे और चीन सीमा से लगे माणा क्षेत्र में दो राजमार्गों से संबंधित योजनाएं शामिल हैं।प्रधानमंत्री ने माणा में सरस मेले का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्‍होंने स्‍थानीय उत्‍पादों के बारे में जाना। प्रधानमंत्री ने स्‍थानीय लोगों से बातचीत भी की। उनके स्‍वागत में सांस्‍कृतिक कार्यक्रम प्रस्‍तुत किए गए।

प्रधानमंत्री की अगुवाई में माणा गांव के भोटिया जनजाति की महिला व पुरुषों द्वारा पौणा नृत्य और झुमैलो नृत्य भी किया। यह विविध कार्यक्रमों, पूजा और अनुष्ठानों की एक शृंखला है। इसमें सामूहिक पूजा, देवयात्रा, लोकनाट्य, नृत्य, गायन, मेला आदि विविध रंगी आयोजन होते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here