हरिद्वार, प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर आए हुए हैं वही उनके साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी और लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और अन्य भाजपा नेता साथ मौजूद रहे वही पीएम मोदी ने माणा गांव से जनसभा को संबोधित करते हुए हुंकार भरी और विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा
मिली जानकारी अनुसार प्रधानमंत्री की जनसभा माणा गांव में आर्मी कैंपस के पास आयोजित की गई। जनसभा में 1500 से 2000 लोग जुटे। मुख्य रूप से देश के अंतिम गांव माणा के भोटिया जनजाति के ग्रामीण और स्वयं सहायता समूह की महिलाएं और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। अपने संबोधन के आखिर में प्रधानमंत्री ने सभी को दीपावाली की शुभकामनाएं दीं और जय बाबा केदार व बदरीविशाल के जयकारों के साथ अपना सम्बोधन समाप्त किया। इसके बाद जनसभा स्थल मोदी-मोदी के जयकारों को गूंज उठा।
कहा कि देश के सीमा से सटे इलाकों को सड़कों से जोड़ा जा रहा है। पहाड़ों पर सड़क कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए, सागरमाला, भारतमाला की तर्ज पर पर्वतमाला का काम आगे बढ़ रहा है। कहा कि माणा पास तक जो सड़क बनेगी उससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। लोग अब बदरीनाथ से सीधा नहीं लौटेंगे, माणा की खूबसूरती का आनंद लेने आएंगे। सेना के जवानों की आवाजाही भी सरल होगी।
पीएम मोदी ने अपने भाषण में करोनो बीमारी का नाम लेते हुए कहा कि पिछली सरकार होती तो शायद माणा में अब तक वैक्सीन नहीं आती। लेकिन ये मोदी है। कोरोना से तेजी से वैक्सीन पहाड़ों में पहुंचाई गई। मैं राज्य सरकार को बधाई देता हूं। उत्तराखंड और हिमाचल ने सबसे पहले वैक्सीन का काम पूरा किया।
सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड को 3400 करोड़ रुपये के कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट की सौगात दी है। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। पीएम की यह योजनाएं उत्तराखंड के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
प्रदेश में अब तक 45 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री चारधाम यात्रा कर चुके हैं। कांवड़ यात्रा में भी सारे रिकॉर्ड टूट गए। करीब चार करोड़ श्रद्धालुओं ने कांवड यात्रा की। रक्षा क्षेत्र में भी भारत प्रगति कर रहा है। अब हमारे सैनिक हाईटेक हैं।
प्रधानमंत्री ने कहामाणा की धरती से जनता का आभार करता हूं कि हमें सेवा का दोबारा मौका दिया। कहा कि मुझे सौभाग्य मिला कि मैं इन योजनाओं का शिलान्यास कर पाया। कहा कि हेमकुंड रोपवे बनने से तीर्थयात्रियों को सुविधा होगी। यात्री अब यहां से यात्रा का सुखद अनुभव लेकर जा सकेंगे।