हरिद्वार, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत एक वार फिर से चर्चा मे आ गये एक के बाद एक विवादित वयान दे रहे है लगता है की मुख्यमंत्री का विवादित वयानो से गहरा नाता है अभी कुछ दिन पहले फटी जींस को लेकर कई दिन तक सुर्खियों मे रहे अभी बो विवाद सुलझा नहीं की अब आज रामनगर में अंतरराष्ट्रीय वानिकी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम रावत ने लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा बांटे गए अनाज को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लोगों में सरकार द्वारा बांटे गए चावल को लेकर जलन भी होने लगी कि दो सदस्यों वालों को 10 किलो जबकि 20 सदस्य वालों को एक क्विंटल अनाज क्यों दिया गया वही घर में पर यूनिट 5 किलो राशन दिया गया. 10 थे तो 50 किलो, 20 थे तो क्विंटल राशन दिया. फिर भी जलन होने लगी कि 2 वालों को 10 किलो और 20 वालों को क्विंटल मिला. इसमें जलन कैसी? जब समय था तो आपने 2 ही पैदा किए, 20 क्यों नहीं पैदा किए.
मिली जानकरी के अनुसार आज रामनगर के अंतरराष्ट्रीय वानिकी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम तीरथ सिंह रावत ने लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा बांटे गए अनाज को लेकर बयान देते हुए उक्त बातें कहीं. सीएम रावत ने कहा कि लोगों में सरकार द्वारा बांटे गए चावल को लेकर जलन भी होने लगी कि दो सदस्यों वालों को 10 किलो, जबकि 20 सदस्य वालों को एक क्विंटल अनाज क्यों दिया गया? उन्होंने कहा, भैया इसमें दोष किसका है, उसने 20 पैदा किए, आपने दो पैदा किए, तो उसको एक क्विंटल मिल रहा है, इसमें जलन काहे का. जब समय था तब आपने दो ही पैदा किए, 20 क्यों नहीं किए. इस दौरान सीएम ने किसी धर्म या जाति का नाम नहीं लिया
वही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जब से मुख्यमंत्री पद सम्भला है तब से लेकर हर रोज कोई ना कोई विवादित वयान दे रहे
अभी फटी जींस को लेकर चर्चा मे आये थे जिस पर कांग्रेस ने उनको इस बात को लेकर माफ़ी मांगने को कहाँ था और उन्होंने माफ़ी मांगी भी थी
दूसरी और प्रधानमंत्री मोदी की तुलना उन्होंने भगवान श्री राम से की थी भगवान राम व कृष्ण को लोग उनके कामों की वजह से भगवान मानने लगे थे उसी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आने वाले समय में भगवान राम और कृष्ण की तरह मानने लगेंगे.