उत्तराखंड, फिर बढ़ने लगे करोनो के मरीज

0
68

हरिद्वार, उत्तराखंड मे एक बार फिर से क्रोनो के मरीजों मे इजाफा होने लगा है वही हर रोज 100 के पार जा रहा है अकड़ा वही आज भी 201मरीज मिले है 103 मरीज ठीक हुए है प्रदेश में फिलहाल 894 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि गुरुवार को प्रदेश में 808 सक्रिय मरीज थे।

मिली जानकारी अनुसार स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को 1664 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 117, हरिद्वार में 12, नैनीताल में 37, अल्मोड़ा में चार, चमोली और टिहरी में एक-एक, चंपावत में चार, पौड़ी में दो, पिथौरागढ़ में तीन, ऊधमसिंह नगर में 13, उत्तरकाशी में सात संक्रमित मरीज मिले हैं। प्रदेश की रिकवरी दर 95.21 प्रतिशत और संक्रमण दर 10.78 प्रतिशत दर्ज की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here