हरिद्वार, उत्तराखंड से लेकर हिमाचल दिल्ली तक घरों में घुसा पानी खतरे में जिंदगानी चारों ओर पानी पानी घरों में कैद होने पर मजबूर हुए लोग इस बारिश ने चारों ओर तबाही मचा दी है जिसके चलते पुलिस प्रशासन व्यक्तियों को हर तरफ से अलर्ट कर रहा है वही सब की मदद करने के लिए खुद कि जिंदगी दांव पर लगाए हुए हैं
उत्तराखंड के कई जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हालातों पर नजर बनाए हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भी उत्तराखंड के हालातों की जानकारी ली गई है। वही हरिद्वार के सुमन नगर के पास नदी ने लिया विकराल रूप पानी मे बह गए प्लास्टिक के बड़े ड्रम
मिलि जानकारी अनुसार रुड़की व आसपास के क्षेत्रों में सोमवार की देर रात से हो रही वर्षा की वजह से जलभराव की स्थिति भयावह हो गई है। कई कालोनियां पानी का टापू बन गई हैंं। शहर की कई पॉश कालोनियों से भी पानी की निकासी नहीं हो पा
रही है।
पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में अतिवृष्टि के चलते हरिद्वार में गंगा उफान पर है। प्रशासन अलर्ट मोड पर है। तटवर्ती इलाकों पर निगरानी रखी जा रही है। मूसलाधार वर्षा से जगह-जगह जलभराव हो गया है। वर्षा जारी है।
हरिद्वार का मशहूर रानीपुर मोड़ इस वक्त नदी बन चुका है जहां घुटनों तक पानी पहुंच चुका है कई गाड़ियां भी डूबी हुई नजर आ रही है इस जगह पर बड़े-बड़े मॉल और लाखों रुपए किराए की दुकानें हैं जिनमें पानी अंदर चला गया वहीं व्यापारियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है