उत्तराखंड, बद्रीनाथ विधान सभा मे सीएम धामी ने किया चुनाव प्रचार राजेंद्र भंडारी के पक्ष में मांगी गई वोट

0
6

हरिद्वार, उत्तराखंड की दो विधानसभा में चुनाव होने हैं जिसमें चुनाव की जीत के लिए तैयारी होने लगी है वही आज बद्रीनाथ विधानसभा में मुख्यमंत्री धामी ने राजेंद्र भंडारी के लिए वोट मांगे

मिली जानकारी अनुसार आज सीएम धामी ने राजेंद्र भंडारी के पक्ष में वोट की अपील की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पहला राज्य है जहां समान नागरिक संहिता कानून लागू किया गया है। बेरोजगारों के साथ हो रहे छलावे को देखते हुए नकल विरोधी कानून बनाया, जिसके बाद से 15 हजार से अधिक नियुक्तियां पारदर्शी तरीके से की गई।

सीएम ने जनता से अपील की कि पार्टी प्रत्याशी को विजयी बनाएं, जिससे इस क्षेत्र का विकास तेजी से हो सके। इससे पहले वे ढाक में बने नवनिर्मित राम मंदिर में चल रही प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, शिक्षा मंत्री डॉ. धनसिंह रावत, भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी, भगवती प्रसाद नंबूरी, किशोर पंवार आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here