उत्तराखंड, बस की टक्कर से युवक की मौत लगा लम्बा जाम

0
39

हरिद्वार, दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर हुई एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक बस की चपेट में आ गया था। जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गयी जिसकी सुचना उसके परिवार को दे दी गयी है जिसकी पहचान उसकी पहचान झबरिन निवासी अर्जुन के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार है। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के झबीरन गांव निवासी अर्जुन रविवार की सुबह किसी काम से बाइक पर हरिद्वार जा रहा था। जैसे ही वह डमडम चौक के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बस ने उसे चपेट में ले लिया। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के व्यक्तियों को मौके पर आता देख बस चालक वाहन समेत फरार हो गया। हादसे के बाद मौके पर भीड़ लग गई। इससे हाईवे पर यातायात बाधित हो गया। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे के बाद मौके पर मौजूद भीड़ को पुलिस ने हटवाया। इसके बाद ही यातायात व्यवस्था सुचारू हो सकी। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से बस का नंबर ट्रेस किया जा रहा है। इस मामले में तहरीर मिलने पर पुलिस कार्रवाई करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here