उत्तराखंड, बागेश्वर विधानसभा उप चुनाव का मतदान मंगलवार को सुबह सात बजे से शुरू होगा

0
16

हरिद्वार, विधानसभा उपचुनाव बागेश्वर में कल सुबह मतदान 7:00 बजे शुरू हो जाएगा इससे पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी तरह के एग्जिट पोल पर 48 घंटे की रोक लगा दी है।

मिली जानकारी अनुसार उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में कल विधानसभा चुनाव सुबह 7:00 से लेकर 5:00 बजे तक जारी रहेगा वही 1 लाख 18 हजार मतदाता तय करेंगे इनका भाग्यःउत्तराखंड मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी षणमुगम के अनुसार बागेश्वर विधानसभा सीट पर 1,18,264 मतदाता हैं. जिसमें 60,076 पुरुष और 58,188 महिला मतदाता शामिल हैं. इस बार पांच पार्टियों के प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. जिसमें बीजेपी से पार्वती दास, कांग्रेस से बसंत कुमार, समाजवादी पार्टी से भगवती प्रसाद, उत्तराखंड क्रांति दल से अर्जुन कुमार देव और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी से भगवत कोहली शामिल हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी षणमुगम ने सोमवार को सचिवालय में मीडिया सेंटर में पत्रकारों को बताया, विस उपचुनाव में कुल 1,18,264 सामान्य मतदाता और 2207 सर्विस मतदाता हैं। 188 मतदेय स्थल, 172 मतदान केंद्र, 15 वलनारेबल (वर्ग विशेष के प्रभाव वाले) मतदेय स्थल हैं। तीन जोन और 28 सेक्टर बनाए गए हैं, जिसमें 15 माइक्रो ऑब्जर्वर, 834 मतदान कार्मिक, 1444 सुरक्षा कार्मिक लगाए गए हैं।

80 से अधिक आयु वाले 2,545 वरिष्ठ वोटरों में से 963 ने पोस्टल बैलेट से वोट डाला। 1,355 दिव्यांग मतदाताओं में से 50 ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया है। राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय बागेश्वर को सखी बूथ, विवेकानंद इंटर कॉलेज सेरा, जिला परिषद डाक बंगला भवन व राजकीय इंटर कॉलेज भवन गरुड़ को आदर्श बूथ बनाया गया है।

मतदान समाप्त होने के 30 मिनट बाद ही एग्जिट पोल की अनुमति।

मतदान समाप्त होने के 48 घंटे बाद ही ओपनियन पोल की अनुमति।

बागेश्वर विधानसभा – 188 मतदेय स्थल, मतदाता – 1,17973 – 59897 पुरुष, 58076 महिला

सक्रिय वोटर लगभग 32 हजार पुरुष, 40 हजार महिला मतदाता।

पिछले विधानसभा चुनाव में आठ उम्मीदवारों में से नोटा पांचवे नंबर पर रहा था। नोटा को 864 मत मिले थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here