हरिद्वार, बिजली विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों व संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करने के बाद 6 अक्टूबर को होने वाली अनिश्चितकालीन हड़ताल को स्थगित कर दिया है वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बिजली विभाग कर्मचारियों द्वारा मांगों को लेकर सहानुभूति निर्णय लेने का आश्वासन दिया
मिलि जानकारी अनुसार विद्युत विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों व संयुक्त संघर्ष मोर्चा मैं अपनी तीनों मांगों को लेकर कल 6 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल का एलान किया था जिसके बाद सरकार ने भी अपनी कमर कस ली थी वही सरकार ने अपने दूसरे राज्य से मदद मांगी थी तीनों निगमों ने हड़ताल करने पर एस्मा के तहत कार्रवाई का नोटिस भी जारी किया है। इस बीच वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सरकार ने एक ओर जहां यूपी, हरियाणा, हिमाचल, पंजाब से बिजली कर्मचारियों को बुलाया है तो दूसरी ओर यूपीसीएल ने जूनियर इंजीनियर व असिस्टेंट इंजीनियरों की कांट्रेक्चुअल भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू की है। इन सबके बीच आंदोलन की जिद पर अड़े मोर्चा को सोमवार की शाम मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधू ने वार्ता के लिए बुलाया।