उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के लिए तारीख घोषित

0
49

हरिद्वार, उत्तराखंड बोर्ड रामनगर ने आज परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है 16 मार्च से शुरू होगी और 6 अप्रैल में खत्म हो जाएगी विधालयी शिक्षा परिषद रामनगर के सभागार में माध्यमिक शिक्षा निदेशक उत्तराखंड आरके कुंवर की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में परीक्षा कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। निदेशक की अनुमति के बाद परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया।

मिली जानकारी अनुसार निदेशक आरके कुंवर ने बताया कि वर्ष 2023 में आयोजित होने वाली उत्तराखंड हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) 16 मार्च से शुरू होगी और 6 अप्रैल को समाप्त होगी वही इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) की बोर्ड परीक्षाएं 17 मार्च से शुरू होंगी और 5 अप्रैल 2023 तक चलेंगी.

एक से 28 फरवरी तक प्रयोगात्मक परीक्षा होंगी। परीक्षा का मूल्यांकन 15 अप्रैल से 29 अप्रैल तक होगा। इस बार हाईस्कूल में 127320 व इंटर में 132110 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here